जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दमोह की पुरानी कलेक्ट्रेट हुई अतिक्रमण मुक्त :प्रशासन का चला बुल्डोजर

दमोह । अतिक्रमणकारियों ने पूरे शहर की सुंदरता और सुगमता को ग्रहण लगा लिया है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा कुछ दिनों से अतिक्रमण मुहिम चलाई जा रही है ,जिसमे दमोह प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है ,दमोह को अतिक्रमण मुक्त करना । शहर मे अनेक जगहों के अतिक्रमण अलग किये गये ,इस मुहिम के चलते दमोह की पुरानी कलेक्ट्रेट के अदंर वर्षों से जमे अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें दमोह प्रशासन और दमोह नगरपालिका की सयुंक्त कार्यवाही देखने को मिली ।
गौरतलब है की पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर जो अतिक्रमण हुआ था वह शासन से रजिस्टर्ड स्टांप विक्रेता है,जो दमोह प्रशासन की नाक के नीचे अपना व्यापार संचालित कर रहे थे और दमोह प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं थी। मगर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के प्रयासों से आज दमोह अतिक्रमण मुक्त होता जा रहा है।