
https://youtu.be/fof2BRwpt1s
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में है। सर्वोच्च अदालत केंद्र सरकार के इस फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुनवाई के लिए अगली तारीख 2 अगस्त तय की है। इसी मामले में केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से कश्मीर में शांति है और यहां विकास हुआ है।मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 2 अगस्त से सुनवाई शुरू होगी। सोमवार और शुक्रवार छोड़कर हफ्ते के बाकी दिन सुनवाई होगी। कोर्ट ने 27 जुलाई तक सभी दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया है।