क्रेसर मालिक ने व्यवसायी को लगाया साढ़े सात लाख का चूना -अनुबंध के बाद पैसा लेकर नहीं कराई-जमीन व क्रेसर की रजिस्ट्री

क्रेसर मालिक ने व्यवसायी को लगाया साढ़े सात लाख का चूना
-अनुबंध के बाद पैसा लेकर नहीं कराई, जमीन व क्रेसर की रजिस्ट्री
भोपाल, यशभारत।
रातीबड़ थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी ने 27 साल पहले एक क्रेसर मालिक से उसकी जमीन और के्रसर खरीदने के लिए अनुबंध किया था, लेकिन के्रसर मालिक ने पैसा लेकर अनुबंध की शर्तों के मुताबिक रजिस्ट्री नहीं कराई। कई साल बीत जाने के बाद भी जब के्रसर मालिक रजिस्ट्री कराने के लिए तैयार नहीं हुआ था, तो फरियादी ने पुलिस में शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है।
एसआई गब्बर सिंह ने बताया कि ईदगाह हिल्स निवासी प्रकाश माधवानी(52) व्यवयासी हैं और उनकी के्रसर चलती हैं। वर्ष 1197 में कानपुर उत्तर प्रदेश निवासी संजीव शर्मा की रातीबड़ इलाके में के्रसर थी। लेकिन के्रसर में उन्हें घाटा लग गया था। इस कारण संजीव शर्मा ने अपनी के्रसर और तीन एकड़ जमीन प्रकाश माधवानी को छह लाख रूपए में बेचने का अनुबंध किया था। अनुबंध के बाद फरियादी ने अलग-अलग समय में करीब 5.35 लाख रूपए संजीव शर्मा को दे दिया था, शेष 65 हजार रूपए देना बचा था। इस पर संजीव शर्मा ने कहा कि अब उसे 65 हजार रूपए नहीं, बल्कि दो लाख रूपए अतिरिक्त चाहिए, तभी वह जमीन और के्रसर की रजिस्ट्री करेगा। इसके बाद फरियादी ने उसे 65 हजार रूपए के स्थान पर दो लाख रूपए अतिरिक्त दे दिए। इसके बाद जब उन्होंने रजिस्ट्री कराने की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। ऐसा करते हुए कई साल बीत गई, वर्ष 2024 में तंग आकर फरियादी ने लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने कल आरोपी संजीव शर्मा के खिलाफ अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है।







