बेटे पर की हैवानियात:गला दबाने की कोशिश -थप्पड़ मारे- गर्म प्रेस लगा कर दी सजा
तमिलनाडु के चेंगलपट्टू का रहने वाला एक शख्स पत्नी से काफी ज्यादा नाराज था. पत्नी बेटे को उसकी कस्टडी में देकर घर छोड़कर चली गई थी. दरअसल, पत्नी इस बात से नाराज थी कि पति घर की जिम्मेदारी नहीं उठाता है. शराब पीने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं करता. पत्नी को लगा कि बेटे की जिम्मेदारी दी जाएगी तो शायद पति सुधर जाए लेकिन पीछे से पति ने ऐसा कांड कर दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. उसने बेटे के साथ एक वीडियो बनाया. वीडियो को पत्नी और उसके रिश्तेदारों को भेजने के साथ-साथ उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यही वीडियो उसकी जान के लिए आफत बन गया है.
यह पूरा मामला बेटे को टार्चर करने से जुड़ा है. तमिलनाडु के चेंगलपट्टू की रहने वाली महिला अबिरामी को कार्तिकेयन नामक शख्स से प्यार हो गया. दोनों ने परिवारवालों के खिलाफ जाकर यह लव-मैरिज की. शादी के बाद दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. दो महीने पहले कार्तिकेयन की शराब पीकर घर आने और जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करने की आदत से तंग आकर अबिरामी उसे छोड़कर अपनी मां के घर चली गई और अपने बेटे को उसकी देखभाल में छोड़ दिया. खुद को इस स्थिति में पाकर नाराज कार्तिकेयन ने अपने बेटे को परेशान करना शुरू कर दिया. दो हफ्ते पहले उसने दुर्व्यवहार का एक वीडियो रिकॉर्ड किया.
बेटे पर की हैवानियात
इस वीडियो में वो बेटे का गला दबाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही वो उसे थप्पड़ मार रहा है. साथ ही गर्म प्रेस उसको लगाकर हैवानियत की हदें पार कर रहा है. बच्चा असहाय होकर रोता नजर आ रहा है. उसने यह वीडियो पहले पत्नी और उसके रिश्तेदारों को भेजा. फिर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. इस मामले की सूचना एक अज्ञात व्यक्ति ने चाइल्ड हेल्पलाइन को दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. असहाय होकर रो रहा था.
अस्पताल से भाग निकला पिता
पुलिस जैसे-तैसे कार्तिकेयन तक पहुंच गई और बच्चे को पिता के प्रकोप से मुक्त कराया. कार्तिकेयन ने घर में ही खुद की जान लेने का नाटक किया. इसे सच मानकर पुलिस उसे सरकारी अस्पताल ले गई. वहां इलाज शुरू होने के बाद उसे शौचालय की ओर जाते देखा गया और फिर लापता हो गया. वह रात करीब 9.30 बजे अस्पताल लौटा. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “कार्तिकेयन शराब के नशे में बच्चे को प्रताड़ित कर रहा था. उसने बच्चे के साथ बुरा व्यवहार करने का फैसला किया क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे उसकी देखभाल में छोड़ दिया था. बच्चे के हाथ पर भी चोट के निशान थे. संदेह है कि कार्तिकेयन ने प्रेसिंग आयरन से बच्चे को दाग दिया.