CRIME NEWS JABALPUR, दीनदयाल बस स्टेंड में नाबालिग से दुष्कर्म : खाली दुकान में ले जाकर की ज्यादती, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत आरोपी युवक ने नाबालिग को प्रेम के जाल में फांसकर घर से अगवा कर दीनदयाल बस स्टेंड भगाकर ले गया। जहां से उसे बस में बैठाकर भाग रहा था, लेकिन तभी एक खाली दुकान में ले जाकर उसके साथ ज्यादती की और फिर छोड़कर भाग गया। यहां, गायब किशोरी के परिजनों ने आसपास खोजबीन की लेकिन जब कहीं भी पता नहीं चला तो थान में अपहरण का मामला दर्ज करवाया। प्रकरण दर्ज होते ही मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को कुदवारी से दबोचकर, किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुदवारी निवासी 17 वर्षीय किशोरी के अगवा होने के बाद परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। प्रकरण की जांच के दौरान 20 वर्षीय युवक को कुदवारी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी ने निकाह का झांसा देकर किशोरी से संबंध बनाए थेे। जिसके खिलाफ पास्को, बलात्कार सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर, जांच की जा रही है।