जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR, सुअरमार बम पटकने जा रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा : मां-पिता को करता है प्रताडि़त

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत दीनदयाल बस स्टेंड के पास पुलिस ने एक बदमाश को दबोचकर उससे दो सुअरमार बम बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण पंजीबद्ध है, जो घरवालों और क्षेत्रवासियों को डरा धमका रहा था।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दीनदयाल बस स्टेंड के पास गोलू उर्फ रोहित कुमार को दबोचा गया है। आरेापी के पास दो सुअरमार बम मिले है, जो घरवालों और क्षेत्रवासियों को बम से डरा रहा था। पकड़े गए आरेापी से पूछताछ जारी है।