CRIME NEWS JABALPUR, जबलपुर में हादसे को निमंत्रण : बीच रोड कर रहा गैस रिफ्लिंग, 28 सिलेंडर, लोडिंग ऑटो , लोहे का नोजल, 1 स्प्रिंग तराजू जब्त
जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर के सर्वेन्ट क्वॉटर रोड पर हादसे को निमंत्रण देते हुए खतरनाक तरीके से खाली गैस सिलेण्डर में गैस रिफ्लिंग करते हुए पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 28 भारत गैस कम्पनी के भरे हुये सिलेण्डर, 1 लोहे का नोजल, 1 स्प्रिंग तराजू एवं लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एल ए 6602 जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने आदेशित किया गया है। जिसके चलते मुस्तैद टीम ने कार्रवाई की। थाना प्रभारी संजीवनी नगर केके ब्रम्हे ने बताया कि सूचना मिली कि सर्वेन्ट क्वॉटर रोड पर एक व्यक्ति अपने लोडिंग आटो में गैस टंकी रखकर नोजल की सहायता से खाली टंकी में भरी हुयी टंकियों से गैस भर रहा है, पुलिस ने दबिश देकर लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एल ए 6602 सहित आरोपी सुनील कुशवाहा 48 वर्ष निवासी लार्डगंज को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 28 भारत गैस कम्पनी के सिलेण्डर भरे हुये, 1 लोहे का नोजल, 1 स्प्रिंग तराजू एवं लोडिंग आटो जप्त किया गया।