CRIME NEWS JABALPUR, गोहलपुर लूटकांड का खुलासा : सोने चांदी के 1 लाख के जेवरात, 8 मोबाइल और बाइक जब्त
शातिर है आरोपी, लोकेशन मिलने के डर से मोबाइल भी नहीं करता था उपयोग

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर की गोहलपुर पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए दीनदयाल बस स्टेंड के पास से एक संदिग्ध खड़े युवक को दबोचकर करीब एक लाख के जेवरात सहित मोबाइल और बाइक जब्त की है। पकड़ा गया आरोपी इतना शातिर है कि वह पुलिस से बचने के लिए वारदात के दौरान मोबाइल भी उपयोग नहीं करता था। जिससे सख्ती से पूछताछ जारी हैै।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बैग छीनकर बाइक सवार फरार हो गया था। लूटकांड के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर थी। जिसके चलते पुलिस को मुखबिरों ने सूचना दी कि दीनदयाल बस स्टेंड के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस टीम ने जब युवक क े पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने शातिर लुटेरा तेवर निवासी पंकज मेहरा 22 साल को दबोच लिया।
जेवर बेंचता नहीं था, नहीं करता था मोबाइल उपयोग
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह वारदात के दौरान मोबाइल उपयोग नहीं करता था इतना ही नहीं लूटे हुए जेवर भी वह नहीं बेंचता था इस डर से कि कहीं वह पकड़ा ना जाए। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने नौ मोबाइल, एक लाख के जेवरात सहित बाइक जब्त की है। उक्त कार्रवाई एसपी टीके विद्यार्थी के दिशानिर्देशन में गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी और टीम द्वारा की गई।