CRIME NEWS JABALPUR, अधारताल में ढहा बदमाशों का करोड़ों का आशीयाना : पुलिस प्रशासन, ननि दस्ते ने की कार्रवाई
भाजपा नेता से मारपीट कर की थी तलवारबाजी

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के अधारताल में कुख्यात बदमाश नारायण जैसवाल, प्रतीक जैसवाल पर पुलिस प्रशासन और ननि दस्ते ने कार्रवाई कर करोड़ों के आलीशान भवन पर बुल्डोजर चला दिया। मामले में कार्रवाई जारी है।
अधारताल के कटरा में घर के बाहर टहल रहे भाजपा नेता योगेश सेन की दो भाइयों ने जमकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। दरअसल युवक गुरुवार देर रात घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले दो भाई शराब के लिए 5 हजार रूपए की मांग करने लगे। जब युवक ने पैसे देने से मना किया। तब दोनों भाइयों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर तलवारों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया था।
ये है पूरा मामला
अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा निवासी भाजपा नेता योगेश सेन खाना खाकर घर के सामने टहल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले नारायण जायसवाल, प्रतीक जयसवाल और गौरव जयसवाल हाथ में तलवार लेकर आए और शराब के लिए 5 हजार रूपए की डिमांड करने लगे। वहीं जब युवक ने पैसे देने से मना किया तब दोनों भाइयों ने मिलकर गाली-गलौज की और लाठी-डंडे सहित तलवार से दनादन वार कर दिया।