CRIME NEWS JABALPUR, : एक्सिस से ढो रहे थे 50 हजार की शराब, दोनों शराब तस्करों को पुलिस ने दबोचा
जबलपुर, यशभारत। ऑपरेशन शिंकजा को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दे रही है। जिसके चलते थाना गोसलपुर पुलिस ने एक्सिस से ढो रहे दो शरब तस्करों को दबोचकर पचास हजार रुपये की शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपियेां से पूछताछ जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा आदेश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में आरोपियों को गिरफ्तार कर 605 पाव देशी शराब जब्त की गयी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि सिहोरा तरफ से जबलपुर की ओर एक्सिस में दो युवक भारी मात्रा में शराब रखकर ला रहे है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर दुर्गेश सोनी 21 वर्ष निवासी हनुमानताल एवं अभिषेक स्वामी 19 वर्ष निवासी झण्डा चौक प्रेमसागर को दबोच लिया। जो एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस बी 9686 के पैरदान के पास रखे 2 थैलों में 605 पाव देशी शराब रखे मिला। आरोपियों से एक्टिवा तथा एक्सिस वाहन जब्त किया गया।