CRIME NEWS JABALPUR, 13 साल के किशोर का अपहरण : अलसुबह घर से बिना बताए हो गया गायब…परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल
also reed…CRIME NEWS JABALPUR, सूने क्वॉटर का टूटा ताला : बच्चे के स्कूल बैग में भरकर ले गए लाखों के जेवरात
जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना की गौर चौकी अंतर्गत 3 दिन पहले एक 13 साल का किशोर अलसुबह घर से बिना बताए गायब हो गया। पीडि़ता मां ने आसपास पता किया, उसके दोस्त से पतासाजी की लेकिन जब कहीं भी बालक का पता नहीं चल सका तो चौकी में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला कायम कर, बालक को सरगर्मी से दस्तयाब करने में लगी हुई है। वहीं, इस पूरी घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नीमखेड़ा निवासी पीडि़ता मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह पति से दूर मकान बनाकर यहां अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी। एक दिन पहले उसके बच्चे ने चलाने के लिए स्कूटी मांगा, लेकिन उसने डांट लगा दी। जिसके बाद बेटा रात में खाना खाकर सो गया, लेकिन सुबह साढे पांच घर से उठकर अचानक गायब हो गया। उसने आसपास पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस रोड के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।