crime jabalpur बेटी का अपहरण करने वाला गुंडा मां को चाकू लेकर दौड़ा : बेटी ने आंख में मिर्ची डालकर बचाई जान
पीडि़ता पहुंची एसपी ऑफिस

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के शीतला माई में रहने वाली मां आज मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एसपी कार्यालय पहुंची। जहां पीडि़ता ने बताया कि बीते दिनों पास में ही रहने वाले एक युवक ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया था और अब केस वापस लेने के लिए दबाव डाल रहा है। इतना ही नहीं, उसके मना करने पर आरोपी ने उसपर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन मौके पर बेटी ने उसके आंख में मिर्ची डालकर जान बचा ली। जिसकी शिकायत उसने घमापुर थाना में की है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी अनुसार पीडि़ता निवासी शीतलामाई ने बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाले आरोपी ने उसकी बेटी को गुमराह किया और अपने साथ ले गया था, जिसका केस वापस लेने के लिए वह और उसके साथी अब दबाव डाल रहे है। जिसके चलते आरोपी ने चाकू से हमला भी किया था, लेकिन बेटी ने बचा लिया। पीडि़ता की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।