CRIME : ट्रैफिक पुलिस जवान से मारपीट करने वाला 3 हजार का इनामी बदमाश फिर चकमा देकर फरार

ग्वालियर| ट्रैफिक पुलिस जवान से मारपीट करने वाला 3 हजार का इनामी बदमाश रौनक बाथम एक बार फिर पुलिस के हाथ आने से बच गया। सूचना पुलिस बदमाश की घेराबंदी करने उसके कंपू स्थित घर पहुंची थी। लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके घर वालों ने पुलिस टीम को रोकने के लिए घर के बाहर पालतू दो रोटवीलर सहित तीन कुत्ते छोड़ रखे थे।पुलिस ने निगम की टीम बुला ली। निगम अमले ने एक रोटवीलर सहित स्ट्रीट डॉग को पकड़ा जबकि एक रोटवीलर पकड़ में नहीं आ सका। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार रौनक के पीछे लगी है।
मंगलवार को उसके घर पर होने की सूचना मिली थी। इसलिए एक टीम उसे गिरफ्तार करने भेजी गई थी। इससे पहले भी पुलिस बाहरी शहरों में रौनक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे चुकी है। पुलिस ने बदमाश के परिजनों से पूछताछ की है।आचार संहिता के दौरान रौनक और उसके साथियों ने अचलेश्वर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस जवान से जमकर मारपीट की थी। जल्द उसे पकड़ा जाएगा।