Creta को खदेड़ने आया अब Tata का किलर लुक, मजबूत इंजनके साथ मिलेंगे फीचर्स भी कड़क,जाने कौनसी है की कार Tata

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Creta को खदेड़ने आया अब Tata का किलर लुक, मजबूत इंजनके साथ मिलेंगे फीचर्स भी कड़क,जाने कौनसी है Tata की कार जी हाँ अब भारतीय ऑटोमोबाइल में मजबूत कारों की काफी डिमांड चल रही है और इसी बिच में अब Tata Motors अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz Facelift को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। जो आपको तगड़े फीचर्स के साथ अच्छा माइलेज भी देगी जी हाँ तो आइये जानते हैं Tata Altroz Facelift में कैसा होगा इंजन,,
Creta को खदेड़ने आया अब Tata का किलर लुक, मजबूत इंजनके साथ मिलेंगे फीचर्स भी कड़क,जाने कौनसी है Tata की कार

Tata Altroz Facelift का शक्तिशाली इंजन
आपको बता दे की अब Tata Altroz Facelift में 1.2L NA पेट्रोल और 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया हैं, जो क्रमश: 88bhp और 110bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें हैचबैक में आपको ट्विन-सिलेंडर सीएनजी तकनीक वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। जानकारी के अनुसार इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े :- Toyota के आगे खड़ी रहेगी अब Maruti की स्टैंडर्ड लुक कार, झन्नाटेदार फीचर्स और बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत
Tata Altroz Facelift प्रीमियम फीचर्स
अब Tata Altroz Facelift को कई शामिल है, रिपोर्ट्स की जाने तो इनमें 10.25-inch touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, 360-degree camera, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल किये गए हैं। इसके साथ ही Tata Altroz Facelift में एयर प्यूरीफायर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स है।
Tata Altroz Facelift की संभावित कीमत
कंपनी ने Tata Altroz Facelift की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स की जाने तो इस कार की कीमत Creta और Brezza से काफी कम होने वाली है संभावित तौर पर इसकी कीमत 6.65 लाख रुपये से शुरू होकर 10.80 लाख रुपये तक जा सकती है।
यह भी पढ़े :- Maruti Suzuki Ertiga: अब Innova को आड़ में लेगी, एडवांस फीचर्स और शक्तिशाली इंजन के इतनी कीमत के साथ