Congress protest over NEET : कांग्रेस का नीट गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन, पानी की बौछार मारी गईः कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा भाजपा परीक्षाओं के नाम पर कर रही घोटाला
कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नीट व नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने जबलपुर में भी जिला मुख्यालय पर धरना दिया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा नेतृत्व में नया कलेक्ट्रेट गेट पर विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां तत्कालीन प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नारेबाजी हुई और उनकी बर्खास्तगी की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कई कॉलेज को बिना संसाधन मान्यता दी गई और घोटाले किए गए। जिस परीक्षा को पास करके डाॅक्टर और नर्स बना जाता है उसमें भाजपा ने घोटाला किया है। देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। घंटाघर से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मांग की कि नीट व नर्सिंग घोटाले कि उच्च स्तरीय जांच की जाए। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो, साथ ही मंत्री विश्वास सारंग को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।
जांच भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मध्यप्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले के कारण न सिर्फ लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, बल्कि आम जनता का विश्वास भी सरकार से उठ गया है। नर्सिंग घोटाले में जांच भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। इन सब के लिए प्रदेश सरकार और उसके मंत्री विश्वास सारंग पूर्णतः जिम्मेदार है। व्यापम से लेकर नर्सिंग घोटाले तक ने मध्यप्रदेश की छवि को कलंकित किया है। यही स्थिति नीट परीक्षा की है। उसमें भी सरकार जांच के नाम पर लीपापोती करने में जुटी हुई है। हालात यह है कि संसद में नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर सरकार विपक्ष के सवालों से भाग रही है।