भाजपा सरकार के विरुद्ध कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र, कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज को दी ठगराज की संज्ञा

भोपाल, शिवराज सरकार के विरुद्ध कांग्रेस ने हमले और तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र जारी किया। आरोपों की पहली किस्त में प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है। जबकि, दूसरी किस्त में विभागवार आरोप पत्र जारी होगा। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र तैयार करने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई थी। पूर्व विधायक पारस सकलेचा के साथ मिलकर उन्हें आरोप पत्र तैयार किया है। पार्टी ने तय किया है कि पहले प्रमुख मुद्दों को जनता के सामने रखा जाएगा और फिर दूसरी किस्त में विभागवार भ्रष्टाचार, कुशासन और कुप्रबंधन के मुद्दे उठाए जाएंगे। इसके लिए संभागीय मुख्यालय और फिर संबंधित मंत्री के क्षेत्र में पत्रकारवार्ता की जाएगी।
इन्होंने महाकाल लोक, गौमाता तक को नहीं छोड़ा
शिवराज के घोटालों की लंबी सूची
इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कहा कि 18 सालों से शिवराज ने जो घोटाले किये, काली कमाई की। प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया। कैग की रिपोर्ट, लोकायुक्त की कार्रवाई और अन्य एजेंसी के एक्शन पर आधारित बातें इस आरोप पत्र में है।