भर्ती प्रक्रिया में शिकायतों की होगी जांच, रादुविवि प्रशासन ने आमंत्रित की शिकायत, जांच के लिए बनाई कमेटी

जबलपुर,यश भारत रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विगत वर्षों पूर्व हुई बैकलॉग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर ने शिकायतों को आमंत्रित किया है, जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। जो की एक सप्ताह में शिकायतों की रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में बैकलॉग के की भर्ती के लिए इंटरव्यू हुए थे, वहीं फिर 2023 में विशेष बची हुई पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू जिस पर कुछ लोगों द्वारा शिकायतों पर आपत्ति जताई गई थी। जिसके बाद से बैकलॉग की भर्ती प्रक्रिया अटक गई थी।
कैसे खोल देते लिफाफे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैकलॉग की भर्ती में भी विश्वविद्यालय में कुछ लोगों आपत्तियां दर्ज कराई थी। इसके अलावा जिसके चलते इंटरव्यू के लिफाफों को नहीं खोला गया था। परंतु किसी व्यक्ति विशेष द्वारा इस लिफाफे को खोलने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन बिना आदेश के इन लिफाफे को कैसे खोल दिया जाए..? जिस व्यक्ति विशेष द्वारा लिफाफे को खोलने के लिए कहा जा रहा था, भर्ती प्रक्रिया में उसकी कुछ सहभागिता हो सकती है।
1 सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भर्ती प्रक्रिया में जुड़ी शिकायतों को इक_ा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके चलते प्रशासन द्वारा गठित की गई कमेटी अब बैकलॉग भर्ती प्रक्रिया में लोगों द्वारा की गई शिकायतों को इक_ा किया जा रहा है। जिसके बाद इन शिकायतों को जांच की रिपोर्ट गवर्नर हाउस तक भेजी जाएगी। इसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया में आगे की कार्रवाई होगी।
