
लखनऊ में एक निजी बस में भीषण आग लगने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मोहनलालगंज के पास किसान पथ पर हुआ जब बस बिहार से दिल्ली जा रही थी।
हादसे में दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष की जान चली गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद बस के आपातकालीन द्वार (इमरजेंसी एग्जिट) नहीं खुल सके, जिससे यात्री फंस गए। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर कूदकर फरार हो गए।
दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है