सीएम भोपाल, डिप्टी सीएम देवड़ा जबलपुर में करेंगे झंडावंदन
स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रियों को बांटे गए जिले, सूची जारी

भोपाल। आगामी 15 अगस्त को मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है। वल्लभ भवन से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल में झंडा वंदन करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में मुख्य समारोह में तिरंगा फहराएंगे।
सरकार ने इस बार भी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में झंडावंदन की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी मंत्रियों के अलावा बाकी 24 जिलों में यह जिम्मेदारी संबंधित कलेक्टरों को दी गई है। आदेश के मुताबिक प्रत्येक मंत्री अपने निर्धारित जिले में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे, वहीं कलेक्टर अपने-अपने जिलों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे।
सूत्रों के मुताबिक, जिला स्तरीय समारोह में पुलिस, एनसीसी, एनएसएस और स्कूली बच्चों की परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सुरक्षा और प्रोटोकॉल विभाग ने कार्यक्रम की विस्तृत गाइडलाइन सभी जिलों को भेज दी है।









