CM बंगला दिखाने मीडिया को लेकर पहुंचे संजय सिंह-सौरभ भारद्वाज, पुलिस ने रोका तो हुई नोकझोंक
CM Sanjay Singh-Saurabh Bhardwaj arrived with stars media, when the police kept it, there was an altercation
दिल्ली में आम आदमी पार्टी नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई है. AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता सीएम हाउस पहुंचे हैं. इन नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि वहां लग्जरी सुविधाएं हैं. अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिए. AAP नेता अपने साथ मीडियाकर्मियों को लेकर पहुंचे थे.दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया. सीएम हाउस के बाहर बेरिकेडिंग की गई थी. पुलिस ने बेरिकेडिंग क्रॉस नहीं करने दी, जिसके बाद विवाद होने लगा. इस दौरान AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए. हमें बेवजह रोका जा रहा है. बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गए. AAP नेता भारद्वाज का कहना है कि हम बीजेपी नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते हैं. हम लोग पीएम हाउस भी जाएंगे और वहां भी सुविधाएं देखना चाहेंगे