चोरी हुये फ़ोन को ढूँढ़ना हुआ अब आसान, अब IMEI नंबर जानिए कैसे निकाले

चोरी हुये फ़ोन को ढूँढ़ना हुआ अब आसान, अब IMEI नंबर जानिए कैसे निकाले जी हाँ दुनिया ने टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत सी तरक्की को आजमाया है आज के समय में स्मार्टफोन हर छोटे से बड़े व्यक्ति के पास होता है। यदि अपना स्मार्टफोन खो जाये यह बहुत गंभीरता का विषय है यदि फोन खोने के बाद जब आपको कुछ समझ न आए तो आपके फोन का एक यूनीक नंबर होता है दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में एक स्पेशल IMEI नंबर होता है। जो हमारे फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकता है। और आप अपना मोबाइल ले सकते हो।
चोरी हुये फ़ोन को ढूँढ़ना हुआ अब आसान, अब IMEI नंबर जानिए कैसे निकाले

जानिए अब IMEI नंबर क्या होता है
IMEI नंबर आपके फ़ोन को ढूंढ़ने में बहुत ज्यादा सहायक होता है IMEI नंबर आपके स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में लिखा होता है। आप इसे या तो डिवाइस के बैक पैनल पर या बैटरी के नीचे चेक कर सकते हैं। इसका लाभ ये है कि IMEI नंबर को कोई बदल नहीं सकता है। सिम या लोकेशन टर्न ऑफ किया जा सकता है, लेकिन IMEI नंबर को कोई भी ऑफ नहीं किया जा सकता है। इसे आप ब्लॉक करा सकते हैं ताकि आपकी इन्फॉर्मेशन का गलत फायदा कोई भी नहीं उठा सकता है।
IMEI नंबर से घुमा हुआ फ़ोन लेन के लिए जानिए ये स्टेप

1. आपको बता दे की यदि आपका फ़ोन गम हो जाता है तो आपको सबसे पहले पुलिस में इसकी रिपोर्ट लिखाये।
2. इसके बाद अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से एक डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी कर सकते है। जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक करने की रिक्वेट डालेंगे तो आपको इसी नंबर पर OTP आएगा। जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक कराएंगे तो इससे आप अपना फोन तो ट्रैक नहीं कर पाएंगे।
3. आपको इस लिंक पर जाना होगा फिर अपना IMEI ब्लॉक कराने की रिक्वेस्ट डालनी होगी।
चोरी हुये फ़ोन को ढूँढ़ना हुआ अब आसान, अब IMEI नंबर जानिए कैसे निकाले

4. जो नंबर आप डालेंगे, उसपर आपको एक OTP आएगा, यह वही नंबर होना चाहिए, जो फोन खोने से पहले एक्टिव किया था।
5. इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी भी दी जाएगी। अगर आपको फिर कभी IMEI नंबर को अनब्लॉक कराने की जरूरत पड़ी तो आप इस आईडी से स्टेटस चेक कर सकते हैं।
अब जानिए फोन ट्रैक कैसे होगा

यदि आप फ़ोन खोने की शिकायत दर्ज कराते हैं तो नेटवर्क ऑपरेट आपके डिवाइस का IMEI नंबर को सेंट्रल डेटाबेस के साथ ब्लैकलिस्ट करके शेयर करता है। इससे दूसरे ऑपरेटर्स इस नंबर को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे कि उस फोन में दूसरा सिम लगाए जाने की स्थिति में ये काम न कर। बेसिकली आप अपने फोन को लेकर नेटवर्क प्रोवाइडर्स को अलर्ट कर सकते हैं, इससे जब वो नेटवर्क पर इस नंबर को डिटेक्ट करते हैं तो आपके फोन का पता चल जाता है।
यह भी पढ़िए :-
चोरी हुये फ़ोन को ढूँढ़ना हुआ अब आसान, अब IMEI नंबर जानिए कैसे निकाले
chori huye phone ko kaise dhunde