
जबलपुर यश भारत।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों धानमंत्री नगर क्षेत्र से सबसे ज्यादा उल्टी दस्त के मरीज सामने आ रहे हैं जिसका कारण है महाराणा प्रताप बार्ड अंतर्गत दुर्गा नगर बस्ती में फूटी हुई पाइपलाइन क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम द्वारा जो पाइप लाइन बिछाई गई है वह जगह-जगह से फूट गई है जिन में नालियों का पानी भर रहा है और फिर वही पानी लोगों के घरों में आ रहा है जिसके चलते बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा उल्टी दस्त के शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन क्षेत्र के कई बच्चे उल्टी दस्त का शिकार होकर मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में भर्ती हो रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला । लोगों का कहना तो यहां तक है कि नालियों की गंदगी साफ करने भी कर्मचारी नहीं आ रहे हैं और वह खुद अपने घरों के सामने की नालियां साफ करने मजबूर है जिसके चलते बीमारियां घर-घर फैल रही हैं।