जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

गणेश उत्सव के समापन पर निकलने वाले मुख्य चल समारोह के लिए

यातायात व्यवस्था में बदलाव

जबलपुर यश भारत। प्रतिवर्षानुसार जबलपुर में गणेश उत्सव पर अंतिम दिवस अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाला विसर्जन मुख्य चल समारोह 06 अगस्त शनिवार को निकालना प्रस्तावित है। जिसके लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।मुख्य चल समारोह में सुगम यातायात/डायवर्सन/पार्किंग /कानून व्यवस्था हेतु यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

1-मुख्य चल समारोह मार्ग- कार्पोरेशन चौक(तीन पत्ती चौक),मढ़ाताल तिराहा, मालवीय चौक, सुपर बाजार, लार्डगंज थाना तिराहा, घमण्डी चौक, बडा फुहारा, कमानिया गेट, सराफा चौक, थाना कोतवाली, राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोड़ा नक्काश, हनुमानताल में समाप्त होगा। चल समारोह मार्ग के सभी पाइन्टों पर यातायात का बल लगाया जाकर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

डायसर्वन प्वाइन्टः -छोटी लाईन फाटक, ब्लूम चौक, सेंट नावर्ट तिराहा, पुराना बस स्टेण्ड तिराहा, भाटिया टायर,एमपीएसआरटी क्रासिंग,रज्जू मिस्त्रीक्रासिंग,जनता चौक,नौदरा,प्रभुवंदना टाकीज,दुबे लॉज क्रासिंग,मयूर लॉज क्रासिंग,डा जामदार तिराहा,श्रीनाथ की तलैया, दत्त मंदिर, कछियाना चौक,नार्मल स्कूल क्रासिंग,तुलाराम चौक,शंकर घी भण्डार,पुराना फूलमण्डी,मछरहाई क्रासिंग,बडे महावीरजी,भार्गव चौक,विजय कटपीस,जैन मंदिर,खटीक मोहल्ला,दीक्षितपुरा कन्या शाला,फूटाताल क्रासिंग,तमरहाई अंदर क्रासिंग, गुडहाई अन्दर क्रासिंग,छोटा फुहारा,दमोहनाका,मछली मार्केट, गोहलपुर तिराहा, बखरी तिराहा,दीनानाथ क्रासिंग,दुर्गा चौक,बकरा मार्केट,भानतलैया।
उपरोक्त सभी डायवर्सन प्वाइंटों से किसी भी प्रकार के वाहन चल समारोह दौरान जुलूस के मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं कर पायेंगे ।

👉 ब्लूम चौक से तीन पत्ती की ओर चल समारोह तैयार होने के पष्चात् सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेेगे । ये वाहन जबलपुर हास्पिटल से रसल चौक होते हुये स्टेषन आदि स्थानो की ओर जा सकेगे । अथवा आदित्य अस्पताल, मानस भवन,रानीताल,लेबर चौक होकर दीनदयाल की ओर जा सकेंगे।
👉 तीनपत्ती चौक, मालवीय चौक ,सुपर मार्केट, बडा फुहारा ,सराफा चौक, मिलौनीगंज चौक,घोडा नक्काष,हनुमानताल तक का मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिये जुलूस निकलते समय प्रतिबंधित रहेगा । जुलूस मार्ग के दोनो ओर के चौराहो/तिराहो से वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा ।
👉 हाईकोर्ट,कलेक्ट्रेट कार्यालय से गढ़ा,मदनमहल की ओर जाने वाला ट्राफिक पुल नम्बर 04 ,गोरखपुर होकर जा सकेगा।
👉 इसी प्रकार गोरखपुर से आधारताल जाने वाला ट्राफिक छोटी लाइन फाटक,दषमेष द्वार, मदनमहल अण्डर ब्रिज, रानीताल चौक, लेबर चौक होकर जा सकेगा।

02-रांझी क्षेत्र चल समारोह में यातायात व्यवस्थाः-
जुलूस मार्ग – बड़ा पत्थर,किसन होटल,रांझी बाजार,मस्ताना चौक,दर्षन तिराहा,व्हीकल मोड़ होतु हुए गोकलपुर तक का मार्ग ,सभी प्रकार के वाहनों के लिये जुलूस निकलने के दौरान प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस मार्ग के दोनो ओर के चौराहो/तिराहों से वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा।

*03-.हनुमानताल तालाब में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान यातायात व्यवस्था – 06.09.2025 से ही घरों में रखी छोटी गणेश प्रतिमोओं का विसर्जन प्रातः 07ः00 बजे से होना प्रारंभ हो जायेगा। इस लिये निम्नांकित स्थानों से तीन पहिया/चार पहिया वाहनों का प्रवेष निषेध रहेगा।

गोहलपुर चौक, अनवरगंज ,भानतलैया,दमोहनाका चौक,छोटा फुहारा,मछली मार्केट, कमानिया गेट। ये वाहन रानीताल,आगा चौक,बल्देवबाग,दमोहनाका,गोहलपुर,आधारताल होते हुए आ जा सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button