जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
राजनैतिक बहस में चली कुर्सी, भंवरताल में टीवी डिबेेट में जमकर मारपीट, भाजपा नेता घायल
राजनैतिक बहस में चली कुर्सी, भंवरताल में टीवी डिबेेट में जमकर मारपीट, भाजपा नेता घायल
जबलपुर यश भारत। लोकसभा चुनाव के चलते शहर में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता का माहौल है इसी कड़ी में राजनीतिक परिचर्चाऐं भी पार्टियों की आयोजित की जाती है ऐसी ही एक डिबेेट
भंवरताल गार्डन में आयोजित की गई जहां पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए ।बात सिर्फ तर्क वितर्क तक नहीं रही कुछ देर बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के ऊपर हाथापाई करने लगे जिसमे की भाजपा के एक नेता का सर खुलने की बात सामने आई है जिनका नाम रामी सिंह ठाकुर बताया गया है और कुछ कार्यकर्ताओं को मामूली चोट की बात सामने आ रही है जिसके बाद भाजपा के नेता घायल कार्यकर्ताओं को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर ओमती थाना पुलिस भी पहुंच गयी है ।