जबलपुरमध्य प्रदेश

उत्तरप्रदेश जा रहे ट्रक से हो रही थी मवेशियों की तस्करी

कॉम्बिंग गश्त के दौरान विजयराघवगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

ग्राम टीकर के जंगल में ट्रक में मिले 28 मवेशी, चालक-परिचालक गिरफ्तार

कटनी, यशभारत। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान विजयराघवगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विजयराघवगढ़ पुलिस ने ग्राम टीकर के जंगल में उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को पकडक़र जब्त किया है। इस मामले में चालक-परिचालक को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त के निर्देश देते हुए अपराधिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में एसडीओपी विजयराघवगढ़ के पी सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान जब पुलिस ग्राम टीकर के जंगल से निकल रही थी, उसी समय जंगल के किनारे ट्रक क्रमांक यूपी 90-6758 सूनसान स्थान पर खड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को खोलकर देखा तो उसमे मवेशी थे। पुलिस ने चालक और परिचालक से मवेशियों के संबंध में दस्तावेज मांगे तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। टीआई श्री ठाकुर ने बताया कि ट्रक में 28 नग मवेशी थे, जो उत्तरप्रदेश जा रहे थे। उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और ट्रक जब्त करते हुए चालक-परिचालक को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button