Jabalpur News : कार से आए और कालेज छात्र का किया अपहरण, मारपीट कर छोड़ा

जबलपुर, । शासकीय विज्ञान कालेज में पढ़ने वाले एक छात्र को फिल्मी स्टाइल में कुछ युवकों ने कार में जबरन बैठाकर अपहरण कर लिया। अपहृत छात्र से मारपीट की गई। जानकारी लगते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस हरकत में आई। प्रमुख सड़कों पर नाकाबंदी की गई। जैसे कार सवारों को इसकी भनक लगी, तो वे छात्र को छोड़कर भाग निकले। पुलिस छात्र को लेकर थाने पहुंची, लेकिन उसने रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार कर दिया। फिर भी पुलिस कार सवारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञान कालेज में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के छात्र संदीप ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह कालेज से लौट रहा था। कालेज से थोड़ी दूर पर पहुंचते ही कार सवार कुछ युवक उसके पास पहुंचे। वह कुछ समझ पाता, इसके पहले एक कार सवार ने दरवाजा खोला और उसे कार के भीतर खींच लिया। इसके बाद वे कार को तेजी से चलाने लगे। इस दौरान कार सवारों ने उससे मारपीट की। संदीप के अनुसार वे उसके साथी हर्ष व अन्य के बारे में पूछताछ कर रहे थे। इधर, संदीप के अपहरण की जानकारी लगते ही उसके साथी सिविल लाइंस थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस सूचना पर तत्काल सक्रिय हो गई। यह बात जैसे ही आरोपितों को पता चली, वे छात्र को छोड़ कर फरार हो गए।
संदीप के अनुसार कार सवारों में कुछ युवक शहपुरा भिटौनी के थे, वहीं कुछ भरतीपुर के थे। संदीप के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने उसे डाक्टरी परीक्षण और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा, लेकिन उसने दोनों से इन्कार कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी रमेश कौरव ने कहा कि साइंस कालेज के एक छात्र को अपहरण और मारपीट का आरोप कार सवार पर लगा, लेकिन पीड़ित छात्र की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।