जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बस ने 3 युवकों को कुचला, तीनों ने मौके पर दम तोड़ा, बीड में कर रहे थे पुलिस भर्ती की तैयारी

महाराष्ट्र के बीड में आज 19 जनवरी दिन शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। पुलिस भर्ती की तैयारी करते हुए रनिंग कर रहे युवकों को ST बस ने टक्कर मारी और कुचलते हुए निकल गई। हादसे में घायल 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। 2 घायल को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। हादसा बीड में घोड़का राजुरी के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 युवकों ने बस के आगे से साइड में कूदकर जान बचाई, लेकिन बाकी 3 युवक बस की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान सुबोध (बालू) बाबासाहेब मोरे (उम्र 20), विराट बब्रुवान घोडके (19), ओम सुग्रीव घोडके (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर आकर शव कब्जे में लिए। आरोपी बस ड्राइवर की तलाश जारी है।