जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मंगेली में बिल्डर ने सरकारी तालाब पर कर लिया कब्जा: ग्रामीणों की प्यास बुझाने सरकार ने 18 लाख रूपए खर्च कर तालाब का जीर्णोदार कराया था

जबलपुर, यशभारत। गर्मी के समय ग्रामीणों को पानी के लिए दर-दर न भटकना पड़े और खेतों में सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मदद से जिला पंचायत द्वारा मंगेली ग्राम पंचायत में 18 लाख रूपए की लागत से तालाब की जीर्णोंदार कराया था। तालाब की वजह से ग्रामीणों ने पानी की समस्या से राहत महसूस की थी। परंतु ग्रामीणजन ज्यादा दिन तक राहत महसूस न कर पाए इसके लिए बिल्डर ने तालाब पर कब्जा करना शुरू कर दिया। बिल्डर के द्वारा तालाब को पूरने का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे हैरत की बात ये है कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तहसीलदार से लेकर जिला पंचायत के तमाम बड़े अधिकारियों की है परंतु आज तक बिल्डर पर कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि एसडीएम जबलपुर ने पूरे प्रकरण को स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू करवा दी है।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 18.58.52

जानकारी के अनुसार साल 2022 अप्रैल में मंगेली ग्राम पंचायत के महेश्वर ढाबा के पास स्थित तालाब का जीर्णोंदार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की उपयोजना अमृत सरोवर के तहत 18 लाख रूपए से किया गया था। तालाब जीर्णोंदार का काम दो माह में पूरा कर लिया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब की वजह से मंगेली के लोगों ने राहत की सांस ली थी क्योंकि गर्मी के समय पानी की बड़ी समस्या थी साथ ही सिंचाई के लिए भी पानी पर्याप्त नहीं मिलता था परंतु तालाब बनने के बाद ग्रामीणों की यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो गई थी।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 18.58.52 1

बिल्डर विनीत यादव तालाब पर कर रहा कब्जा

ग्राम पंचायत मंगेली की सरपंच मुन्नी बाई और अन्य ग्रामीणों ने तहसीलदार को शिकायत करते हुए बताया कि तालाब के बाजू से बिल्डर विनीत यादव की लागानी जमीन है उस जमीन की आड़ में विनीत तालाब को भी मिटटी से पूरता जा रहा है। सरपंच का कहना है कि विनीत लागानी जमीन पर प्लाटिंग कर रहा है परंतु उसके द्वारा तालाब की जमीन पर भी प्लाटिंग करने का काम शुरू कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 18.58.53 1

तालाब का अस्तिव मिटाने की कोशिश

मंगेली सरपंच और ग्रामीणों की माने तो बिल्डर विनीत यादव तालाब का अस्तिव मिटाना चाहता है और इसी के तहत धीरे-धीरे तालाब के बाजू से मुरम डालकर जमीन को समतल करने काम शुरू कर दिया गया है। बिल्डर ने प्लाटिंग का काम भी शुरू कर दिया है और लोगों से बताया जा रहा है कि तालाब की जमीन को भी कब्जा कर प्लाटिंग करेगा। ग्रामीणों ने तहसीलदार से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग रखी है।

WhatsApp Image 2024 05 09 at 18.58.54

इनका कहना है
मेरे संज्ञान में अभी यह मामला आया है, वस्तु स्थिति क्या है इस बारे में अधिनस्थ अधिकारियों से जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक सिंह ठाकुर, एसडीएम जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button