BSF जवान को ठगा : अंडमान-निकोबार द्वीप घूमने 46 हजार रुपए के टिकट 2.44 लाख के पड़े
ग्वालियर के टेकनपुर BSF अकादमी के जवान को हवाई यात्रा कराकर दो टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी ने लगभग 2 लाख रुपए का चूना लगा दिया है। जवान को BSF से वर्ष 2018 में निकोबार द्वीप पर परिवार सहित घूमने का ऑफर मिला था। इसी बीच आशी टूर एंड ट्रेवल्स, सत्कार ट्रेवल्स की कर्मचारी ने जवान से संपर्क किया। पूरा टूर पैकेज दिया। ग्वालियर से हावड़ा तक AC ट्रेन टिकट और उसके बाद हावड़ा से निकोबार के पोर्ट ब्लेयर तक हवाई यात्रा के टिकट बनवाए। ट्रेन और फ्लाइट के टिकट का बिल 2.44 लाख रुपए लिया।
यात्रा से लौटकर जवान ने BSF में टिकट का पैसा क्लेम करने के लिए बिल लगाए तो ठगी का खुलासा हुआ। जानकारी जुटाने पर पता लगा कि टिकट की कुल वैल्यू 46 हजार रुपए है, जबकि उससे 2.44 लाख रुपए वसूल किए गए थे। ठगी का अहसास होने पर जवान ने मामले की शिकायत पुलिस में की। बिलौआ थाना पुलिस ने जांच के धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
बिलौआ BSF अकादमी टेकनपुर, रंधावापुरम TCP निवासी बलराम शर्मा पुत्र विद्याराम शर्मा BSF में जवान है। जवान को नवंबर 2018 में डिपार्टमेंट ने 2 वर्षीय वारंट ब्लाक नियम के तहत परिवार सहित अंडमान-निकोबार यात्रा के लिए स्वीकृति व छुट्टी सेंशन की थी। अंडमान-निकोबार यात्रा को लेकर जवान और उसका परिवार माता-पिता, पत्नी व दो बेटियों में काफी उत्साह था। पहली बार फ्लाइट से यात्रा करना था। अभी वह कहीं से टिकट बुक कराते उससे पहले ही आशी टूर एंड ट्रेवल्स की कर्मचारी निशा ने उससे संपर्क किया और सभी के ग्वालियर से हावड़ा तक ट्रेन के टिकट कराने तथा हावड़ा से पोर्ट ब्लेयर तक हवाई जहाज के टिकट कराकर देने का आश्वासन दिया। इसके बाद उनसे सभी टिकटों के 2 लाख 44 हजार 340 रुपए चार वार में लिए तथा सत्कार ट्रेवल्स एजेंसी हिसार हरियाणा के नाम से टिकट उपलब्ध कराए गए।
टिकट लगाए तो ठगी का पता लगा
यात्रा करने के बाद जब बलराम शर्मा वापस आए और टिकट के क्लेम पैमेंट के लिए BSF अकादमी में टिकट लगाए तो वहां से पता लगा कि यह टिकट फर्जी हैं। इतना ही नहीं BSF ने उनका भुगतान रोक दिया बल्कि पुराना जो भी पैसा दिया था उसे वापस मांगने लगे। फर्जी बिल लगाने पर विभागीय जांच की बात शुरू हो गई। इस पर जवान घबरा गया। पहले दोनों ट्रेवल्स एजेंसियों से बात की। ट्रेवल्स एजेंसी की कर्मचारी निशा और संचालक सुरेश शर्मा से बात की। पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला।
टिकट तो सिर्फ 46 हजार रुपए के
टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियों से जब कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो BSF जवान ने स्पाईजैट एयर सर्विस के दफ्तर जाकर टिकट को दिखाया। उनको बताया गया कि टिकट सही हैं। जितने एयर टिकट हैं उनका कुल किराया 46 हजार रुपए के लगभग है। पर इसमें कूट रचना कर किराया ज्यादा दिखाकर 2.44 लाख रुपए ठगे गए हैं। इसके बाद जवान ने दोनों ट्रेवल्स एजेंसी को लीगल नोटिस भिजवाया, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। आखिर में तंग आकर अभी कुछ समय पहले मामले की शिकायत बिलौआ थाना में की गई। इसके बाद पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद दोनों ट्रेवल्स एजेंसी आशी टूर एंड ट्रेवल्स की निशा व सत्कार ट्रेवल्स एजेंसी का संचालक सुरेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।