इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

एक और स्कूल में हुई हैवानियत-दरिंदगी, ग्राउंड में लूटी जाती थी युवती की आबरू

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

यश भारत जबलपुर। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत  शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले शहपुरा शासकीय प्राथमिक शाला ब्रम्हकुंड  मेंं मासूम बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा दुष्कर्म किए जाने के मामले को लोग अभी भूले भी नहीं पाये थे कि एक और शासकीय स्कूल में हैवानियत और दरिंदगी की वारदात प्रकाश मेें आ गई हैं। रामपुर प्राथमिक माध्यमिक स्कूल नकटिया के ग्राउंड में एक युवती की युवक आबरू लूटता रहा। मामले की शिकायत पीडि़ता ने महिला थाने में की है। पुलिस के मुताबिक  मूलत: ग्राम बरबटी थाना बरगी निवासी 20 वर्षीय युवती कॉलेज की पढ़ाई  रामपुर में रहने वाली नानी के यहां आकर कर रही थी और यहां रहने लगी थी। इसी बीच उसकी दोस्त क्षेत्र में ही रहने वाले अभिषेक यादव सेे हुई। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। 22 दिसम्बर 24 को युवती को रात में रामपुर प्राथमिक माध्यमिक स्कूल नकटिया के ग्राउंड में ले गया जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद वे लगातार उसकी आबरू लूटता रहा। जब पीडि़ता शादी के लिए दबाव बनाया तो वे वादे से मुकर गया। पीडि़ता ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मंगलवार को जीरो पर मामला कायम करते हुए केस डायरी असल कायमी के लिए तिलवारा थाने भेज दी है। विदित हो कि 22 फरवरी को बेलखेड़ा थाने में विकासखंड शहपुरा शासकीय प्राथमिक शाला ब्रम्हकुंड के प्राथमिक शिक्षक घनश्याम ठाकुर के खिलाफ पाक्सो एक्ट विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमें आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शिक्षक ने कक्षा तीसरी में अध्ययनरत आठ साल की बच्ची को क्लास रूम मेंं बंधक बनाकर हैवानियत की थी।  
जेल छूटते ही दूसरी किशोरी से की छेड़छाड़
जेल से छूटे छेड़छाड़ के आरोपी ने गोहलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक सूजल रजक 20 वर्षीय निवासी नई बस्ती द्वारा गोहलपुर थाना क्षेत्र में नवम्बर 24 मेें एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थ्ीा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया था जो जमानत पर छूटते ही थाना क्षेत्र की दूसरी किशोरी 16 वर्षीय के साथ स्कूल आते जाते छेड़छाड़ करने लगा। घर में भी घुसकर छेड़छाड़ की। पीडि़ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर महिला से रेप की कोशिश
मझौली थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां में घर में घुसकर एक महिला से रेप की कोशिश की गई। पुलिस ने बताया कि मझगवां निवासी 30 वर्षीय महिला का पति बीती रात रिश्तेदारी में गया हुआ था तभी रात्रि नौ बजे क्षेत्र में रहने वाला लाखन सिंह 32 वर्षीय का महिला के घर में घुस गया और छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की।

WhatsApp Image 2025 02 26 at 1.41.22 PM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu