BREAKING : ट्रिपल मर्डर : मां और दो बेटों की हत्या , रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव

सतना | सतना में एक महिला और उसके दो बेटों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है इतना ही नहीं मृतिका के पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि पूरा परिवार एक दिन पहले ही किराये के मकान में रहने पहुंचा था। पुलिस मामले की बारीकी से तहकीकात करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पूरा मामला शहर के नजीराबाद इलाके में बुधवार सुबह का है। सूचना मिलते ही एसपी आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।
सतना में रहकर करता था मजदूरी
पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि राकेश चौधरी तिघरा गांव का रहने वाला था। सतना में रहकर मजदूरी करता था। उसने नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास राजेश उर्फ कैदी प्रजापति के मकान में एक कमरा किराए पर लिया था। परिवार मंगलवार को ही यहां रहने आया था। बुधवार सुबह आवाज नहीं आई तो मकान मालकिन देखने पहुंची। यहां संगीता (28), उसके दो बेटों निखिल (8) और ऋतिक (6) की लाशें दिखीं। राकेश घर पर नहीं था। जिसे सब भी रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलाl