जबलपुरमध्य प्रदेश

BREAKING  : ट्रिपल मर्डर : पुलिस कंट्रोल रूम के सामने माँ और दो मासूम बेटियों की नृशंस हत्या, पुलिस जांच में जुटी 

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ नेपाल पैलेस के एक मकान में मां और दो मासूम बेटियों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से सिर्फ 200 मीटर के पास हुई इस दर्दनाक घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और FSL की टीम के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजा गया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नेपाल पैलेस के एक मकान में पुलिस कंट्रोल रूम से करीब 200 मीटर पर स्थित मंगलवार की रात मां और दो बेटियां के रक्त रंजित शव मिले हैं। वारदात की सूचना मिलते ही आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील जैन, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईक समेत शहर के थानों की पुलिस पहुंची। वारदात स्थल पर मकान की किचन में मां और बड़ी बेटी का शव मिला है। वहीं बेडरूम में छोटी बेटी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे मृतिका का पति विशेष पटेल जब अपने घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले हुए थे। अंदर जाने पर किचन में पत्नी और बड़ी बेटी तथा बेडरूम में छोटी बेटी का रक्त रंजित शव देखा और रिश्तेदारों व पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच के दौरान मृतकों की पहचान वंदना पति विशेष पटेल उम्र 32 साल निवासी नेपाल पैलेस, बड़ी बेटी अवंतिका पटेल उम्र 8 साल और छोटी बेटी अनविका पटेल उम्र 3 साल के रूप में हुई है। रात करीब 2.30 बजे तक पुलिस वारदात स्थल पर जांच करती रही लेकिन इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे के कारण और घटना को अंजाम देने वाले के संबंध में अभी तक कुछ कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है। मृतका वंदना पटेल के भाई चिराग पटेल ने बताया कि बहन और बड़ी भांजी के सिर पर पेंचकस जैसी किसी नुकीली वस्तु से वार कर हत्या की गई है। वहीं छोटी भांजी अनविका का शव भी कमरे में मिला है जिसे जमीन पर पटककर मारने की बात सामने आ रही है। हत्या किसने और क्यों की इस बात का कोई पता नहीं चला है।

मृतका वंदना का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल सागर स्थित दवा वितरण केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर पदस्थ है। वारदात के समय वह जिला अस्पताल में ही मौजूद था। इसके अलावा मृतका की सास भी साथ में रहती है। लेकिन वह इलाज कराने के लिए भोपाल गईं हैं। वहीं देवर प्रवेश पटेल दमोह में पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि परिवार मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहता था। बाकी ऊपर के दो फ्लोर पर किराएदार रहते हैं। मामले को लेकर पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button