ब्रेकिंग न्यूज़* ओएफके में बारूद की चमक से झुलसा कर्मी

एतिहाद के तौर पर निजी अस्पताल में कराया भर्ती
जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया में काम के दौरान एक कर्मी हल्का सा हाथ में झुलस गया है।यद्यपि सतर्कता के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई।चूंकि मामला केमिकल बर्निंग का है।लिहाजा उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे फिलिंग -1अनुभाग के बिल्डिंग नंबर56 में के के तिवारी नामक डी बी वर्कर स्कूप मोल्डिंग का काम कर रहा था।तभी वातावरण में बारूद होने से हल्की सी चिंगारी निकली जिससे उसका हाथ झुलस गया है।हालांकि सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई।उसे मरहम पट्टी के लिए खमरिया अस्पताल भेज दिया।चूंकि मामला केमिकल बर्निंग का है घायल कर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि चूंकि फिलिंग में प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी है।इसलिए नान फिलिंग सेक्ससनों से कर्मचारियों को बुला कर काम कराया जा रहा है।जिससे आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।