BREAKING : जनसुनवाई के दौरान महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर की जान देने की कोशिश : 318 लोगों की सुनवाई कर कलेक्टर ने किया निराकरण

यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जमीन संबंधी मामले में प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित महिला ने सागर के कलेक्टर कार्यालय परिसर में पेड़ से फंदा लगाने की कोशिश की। घटना से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में सनसनी फैल गई। सुरक्षा कर्मियों ने महिला की इस कोशिश को विफल कर उसे बचा लिया गया है।
जिला कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा प्रत्येक मंगलवार को की जाने वाली जनसुनवाई के दौरान आज शिकायत लेकर पहुंची महिला ने परिसर में पेड़ से फंदा लगाने की कोशिश की। फंदा लगाते देख सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोग दौड़े। महिला को पकड़ा और समझाइश देकर शांत कराया। वह जमीन संबंधी मामले में शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी। लेकिन सुनवाई नहीं होने से परेशान थी।
जिले के बसाहरी थाना खिमलासा निवासी भूरीबाई अहिरवार मंगलवार दोपहर सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची थी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने शासकीय जमीन मौजा बसाहरी में 0.63 हेक्टेयर जमीन का पट्टा वर्ष 2002 में दिया था। उक्त जमीन पर खेती कर रही थी। करीब दो साल खेती करने के बाद उक्त जमीन खाली पड़ी थी। फसल नहीं लगाई।
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में आज 318 आम लोगों की समस्याओं को सुना गया और अधिकारियों को तत्परता से आमजन की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए।
इस दौरान कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर नवीन सिंह ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थेे।
राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। जिले के 318 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया गया।