आईपीएल में रकम हारे युवक को बुकी ने उठाया , जमकर मारपीट की
जबलपुर, यशभारत। शहर में चल रहे आइपीएल सट्टे में युवक रकम हार गया। उसने हारी रकम नहीं चुकाई तो बुकी उसे उठाकर खटीक मोहल्ला ले गए, जहां उससे मारपीट की। मामले की शिकायत पीडि़त ने माढ़ोताल पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत को जांच में ले लिया है।
्र
आइटीआई माढ़ोताल निवासी सिंधांत पटेल ने खटीक मोहल्ला कोतवाली निवासी दो बुकियों के पास आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया था। वह रकम हार गया। वह रकम नहीं चुका पाया, तो दोनों बुकी उसके घर पहुंचे। उसे साथ में चलने को कहा। सिधांत उनके साथ उनके वाहन में सवार हो गया। जिसके बाद बुकियों ने सिधांत पर हारी हुई रकम और रकम पर ब्याज देने का दबाव बनाया। सिद्धांत ने समय मांगा, तो दोनों उसे खटीक मोहल्ला ले गए, जहां उससे मारपीट की। सिधांत ने यह भी आरोप लगाया है कि दोनों बुकी उस पर शिकायत वापस लेने का भी दबाव बना रहे है।