crime jabalpur पनागर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : कुल्हाड़ी से दनादन वार कर मचाया हड़कंप, 5 घायल

also read..http://NSA जबलपुर के कुख्यात बदमाश राशिद पर लगा एनएसए : पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
जबलपुर, यशभारत। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम पडरी में जमीन के बंटवारे को लेकर परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसके चलते चाचा के बेटों ने ही पीडि़त के घर में घुसकर जमकर डंडों से मारपीट कर, कुल्हाड़ी से दनादन वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना में तीन महिलाओं सहित एक वृद्ध और युवक घायल हैं। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी अनुसार पीडि़त प्रदीप कुमार काछी पिता सुखदेव प्रसाद काछी निवासी ग्राम पडरी ने बताया कि वह मजदूरी करता हूं। कक्षा आठवी तक पढ़ा लिखा है। रात में चाचा गिरानीलाल काछी और चाचा का बेटा संजू काछी दोनों हाथ में डंडा लेकर मेरे घर के सामने आये और जमीन हिस्सा बंटवारा की बात को लेकर मुझे व पत्नी, बहु, मां को गालियां देते हुए डंडो से मारपीट करने लगे। जब वह चिल्लाया तो चाचा गिरानी का बेटा सुरेन्द्र अपने घर में हाथ में कुल्हाडी लेकर आया और छोटे भाई प्रमोद को कुल्हाडी से सिर में तथा पिता पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।