जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में रक्तदान महायज्ञ: जिला प्रशासन- रेडक्रास ने रच दिया इतिहास – 12 स्थानों में मेगा रक्तदान शिविर …वीडियो… देखें…

उत्साह-उमंग के साथ रक्तदान के लिए आगे आए हाथ -जबलपुर में अब नहीं आएगी रक्त की कमी, 2 हजार नए रक्तदाता जुड़े

जबलपुर यशभारत। जबलपुर शहर में रक्तदान महायज्ञ की आहूति में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला प्रशासन और रेडक्रास सोसायटी ने इतिहास रचते हुए मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 12 स्थानों पर किया। अब तक 1 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया जा चुका है। इससे पहले शहर में अनेक रक्तदान शिविर आयोजित हुए लेकिन उनमें 540 यूनिट ही रक्त जमा हो पाया था। मेगा रक्तदान शिविर में 2 हजार यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

जिला प्रशासन और रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज बुधवार को आयोजित मेगा रक्तदान अभियान के अंतर्गत सेंट अलायसियस कॉलेज के रक्तदान शिविर का शुभारम्भ विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धंन किया। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा, कॉलेज के प्राचार्यं उपस्थित थे ।

 

8b0255a4 7513 4b9b bfd5 7a4543624145

रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया ने कहा कि जबलपुर में अब रक्त की कमी नहीं आएगी। आज 12 स्थानों पर उत्साह-उमंग और एक पर्व के साथ रक्तदान करने लोग आ रहे हैं। 2 हजार रक्तदाता नए जुड़ गए हैं। मालूम हो कि थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों, एनीमिया की शिकार गर्भंवती महिलाओं, गम्भीर बीमारियों अथवा दुर्घंटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के पवित्र उद्देश्य से कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी की पहल पर आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के तहत शहर में एक साथ बारह स्थानों पर ब्लड डोनेशन केम्प लगाये गये हैं।

10 3

 

 

हम लोग काम करने में विश्वास करते हैं-महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
विशाल रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर महापौर ने कन्याओं से आशीर्वाद प्राप्त कर ब्लड डोनेट करने वाले सभी रक्तवीरों का सम्मान किया। महापौर ने कहा कि स्वागत सम्मान अच्छी परंपरा परंतु अब शहर हित में बेहतर काम करने की जरूरत है। शिविर में विक्टोरिया, मेडिकल का स्टाफ मौजूद था।

 

11 1

मानस भवन में संभागायुक्त ने किया शुभारंभ
जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के अंतर्गत मानस भवन में लगे ब्लड डोनेशन केम्प का औपचारिक शुभारम्भ सँभागायुक्त बी चंद्रशेखर ने किया । इस अवसर पर नि:शक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश संदीप रजक, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर शेरसिंह मीणा, सुश्री विमलेश सिंह एवं नम: शिवाय अरजरिया, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया, डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. अभिषेक दुबे भी मौजूद थे । मानस भवन के ब्लड डोनेशन केम्प में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, वॉलिंटियर्स व अन्य लोग भी रक्तदान कर लोगों के जीवन बचाने में सहभागी बन रहे हैं ।

 

13 4

सेंट अलॉयसिस कॉलेज में कलेक्टर-विधायक ने किया शुभारंभ
सेंट अलॉयसिस कॉलेज के रक्तदान शिविर के शुभारम्भ पर कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्यं है, लोगों को जीवन बचाने का कार्यं है । टीम भावना से यदि रक्तदान का कार्यं करें तो ज्यादा बेहतर परिणाम निकलेंगे । उन्होंने विद्याथिज़्यों, स्वयंसेवको व रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला प्रशासन और रेडक्रास सोसायटी के प्रयास से लोगों को जीवन बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी ने ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने और जरुरतमन्दों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रक्तदान शिविरों आयोजन को अच्छी पहल बताया । उन्होंने कहा कि इस पहल के लिये जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी को साधुवाद देते हुये कहा कि आज का दिन रक्तदाताओं के लिये समर्पिंत है । श्री रोहाणी ने कहा कि भगवान ना करे किसी को कभी रक्त की जरूरत पड़े लेकिन कभी-कभी रक्त की जरूरत पड़ ही जाती है और ऐसे में आज जो लोग रक्तदान कर रहे हैं, कभी ना कभी किसी न किसी रूप में इसका प्रतिफल उन्हें जरूर मिलेगा । उन्होंने इस कार्यं में सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिंक व अन्य संगठन का आभार जताया । श्री रोहाणी ने कहा कि रक्तदान का कार्यं एक पवित्र कार्यं है। उन्होंने बताया कि पहले भी दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा दादा के जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन का लगाये जाकर रिकॉर्डं रक्तदान किया गया है।

23

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button