जबलपुरमध्य प्रदेश

CRIME NEWS JABALPUR, Black Monday : भेड़ाघाट -बरगी सड़क हादसे में 4 की मौत : आधा दर्जन घायल, भेड़ाघाट में ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर, बरगी में बाइक सवारों को स्कॉर्पियो ने रौंदा

18746c5d 5bb8 4082 a94e c3ec5a1bcfca

0fa0c0c5 0b8e 43e0 b72f 7ff0c0141694
मोहम्मद नसीम उर्फ करिया

 

जबलपुर यश भारत । भेड़ाघाट और बरगी थाना अंतर्गत दो सड़क हादसों में एक अधेड़ सहित  युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। भेड़ाघाट में जहां खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी तो वहीं बरगी के मानेगांव मोहास तिराहा के पास बाइक सवारों को स्कॉर्पियो चालक ने सरेराह रौद दिया। हादसे के बाद क्षेत्रों में हड़कंप की स्थिति है। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामले जांच में लिए है।

जानकारी अनुसार बीती रात 3:00 बजे के लगभग हुई दुर्घटना के संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मक्का नगर गली नंबर 2 राजा चौक हनुमान ताल निवासी 58 वषीज़्य जाहिद हुसैन एवं पंचकुइयां चौराहा ठक्कर ग्राम निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद नसीम उर्फ करिया प्रताप फिरोज सुपारी वाले 25 लोगों के जत्थे के साथ नरसिंहपुर में आयोजित एक पाटीज़् समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे देर रात यह सभी जब बुनियादी ट्रेवल्स की बस में सवार होकर जबलपुर जा रहे थे इसी दौरान बस में सवार लोगों ने बाथरूम करने के लिए तेवर के पास बस खड़ी कराई बस खड़ी होते ही उसमें से शाहिद हुसैन एवं मोहम्मद नसीम बाथरूम करने के लिए उतरे हुए थे इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए इन दोनों को रौंदते हुए ट्रक बस से जा टकराया जिसमें 36 बैठे हसनैन खुशनुमा इकरा आशीष पोर्ते एवं समीन शाह सहित अन्य लोग घायल हो गए उक्त दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया वही पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया पुलिस द्वारा इस दुर्घटना की पड़ताल की जा रही है ।

स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा …
बरगी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार आज दोपहर बरगी से जबलपुर की ओर जा रहे थे यह दोनों जैसे ही मानेगांव मोहास तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही पूवज़्क चलाते हुए बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी इस दुर्घटना में दोनों के सिर एवं शरीर के अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही अधिक रक्तािव हो गया जिसके कारण दोनों की मौत हो गई मृतकों की उम्र 25 से 30 वषज़् बताई जा रही है मृतक कहां के रहने वाले हैं इस पूरी दुर्घटना की पुलिस द्वारा पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button