भाजपा ने पुराने बुजुर्ग लीडर्स को युवा बनाने का किया है प्रयास, इस बार का चुनाव युवाओं का है: विवेक कृष्ण तन्खा
राज्यसभा संसद सदस्य ने जारी किया बयान
मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने लिया फैसला, 17 नवंबर को होंगे चुनाव, 3 दिसंबर को घोषित होंगे परिणाम
जबलपुर,यशभारत। मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों की चुनाव की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कर दिया है। मध्यप्रदेश में एक ही चरण में चुनाव कराने का फैंसला चुनाव आयोग ने लिया है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक साथ चुनाव होगा और फिर नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। तिथि घोषित होते ही जबलपुर में कांग्रेस, भाजपा और अन्य राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं हैं। वहीं आदर्श आचार संहिता भी अब लागू हो चुकी है।
राज्यसभा संसद सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आचार संहिता लगने के बाद अब भाजपा के विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे। इस बार का चुनाव युवाओं का चुनाव है क्योंकि 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। जो भी पार्टी युवाओं को लेकर चलेगी उसको चुनाव में लाभ मिलेगा। लेकिन भाजपा इसमें पीछे है। भाजपा ने अपने पुराने लीडर्स को युवा लीडर्स बनाने का प्रयास किया है जबकि बुजुर्ग को युवा नहीं बनाया जा सकता है। वहीं विज्ञापन बंद होने से अब अखबार के पत्रकार भी स्वतंत्र होकर खबरें छाप सकेंगे।
जनता किसी लालच में नहीं आएगी: सांसद राकेश सिंह
मतदान की तिथि सामने आने के आद सांसद और विधायक प्रत्याशी राकेश सिंह ने बताया कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता के साथ मैं भी जनता के बीच में हूं। हमें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा को विधानसभा चुनाव में बड़ा आशीर्वाद देगी। अब जनता अच्छा बुरा समझने लगी है इसलिए किसी भी लालच में आकर जनता मतदान नहीं करेगी।