इंदौरकटनीग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा को युवाओं पर भरोसा नहीं, जनआक्रोश यात्रा में ग्वालियर पहुंचे विवेक तन्खा का तंज 

TANKHA JI

जबलपुर यश भारत।कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज ग्वालियर पहुंची, यात्रा में शामिल वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस के साथ जनता का सैलाब देखकर भाजपा भयभीत है, नर्वस है, उसमें घबराहट है। भाजपा को युवाओं पर भरोसा नहीं है । द्ध उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना आखिरी दांव चलकर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव में उतार दिया है, मेरी नजर में ये बुजुर्ग नेताओं के साथ अन्याय है। अब ये चुनाव बुजुर्ग वर्सेस युवा हो गया है, उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से अपील की कि कांग्रेस इस बार कम से कम 100 युवाओं की टिकट दे ।

बुजुर्ग नेताओं को टिकट देकर भाजपा ने उनका अपमान किया-उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब अपना आखिरी दांव भी खेल दिया, पार्टी ने अपने वरिष्ठतम नेताओं कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल सहित कई सांसदों को टिकट दे दिया, मेरी नजर में ये इन नेताओं के साथ अन्याय है, जो विधानसभा से ऊपर उठकर देश के लिए काम कर रहे थे उन्हें पीछे लौटा दिया, ये क्या रणनीति है मेरी समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि ये युवा पीढ़ी का चुनाव हैं, उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन बुजुर्ग नेताओं को टिकट दिया उनका में इस उम्र में चुनाव लड़ना कठिन है। विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव को बुजुर्ग वर्सेस युवा बना दिया है, भाजपा बुजुर्ग को टिकट देकर बता रही है कि उसके पास युवा नहीं हैं और हम युवाओं को टिकट देंगे, विवेक तन्खा ने अपनी पार्टी हाईकमान से अनुरोध करते हुए कहा कि मेरी अपील है कि कम से कम 100 युवाओं को इस चुनाव में टिकट दें।

ग्वालियर में जन आक्रोश यात्रा-बुधवार को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा ग्वालियर में मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में निकली। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा भी शामिल हुए।

भारी जन समर्थन बदलाव का सैलाब-कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा आज ग्वालियर पहुंची, पार्टी नेताओं और शहरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में शामिल वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस को मिल रहा समर्थन का सैलाब बदलाव का सैलाब है ये सबको दिखाई दे रहा है और सड़क पर आ गया है इससे भाजपा विचलित है उसे पता उसकी सीटें कम हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button