जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
त्योहार में रेलवे का बड़ा एलान, वंदे भारत सहित चलेंगी 32 विशेष ट्रेनें
करवाचौथ, दिवाली, छठ पूजा समेत अन्य त्योहारों पर ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा होगा। ऐसे में भारतीय रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे द्वारा नई दिल्ली से पटना के बीच वाया कानपुर 32 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें कुछ के फेरे भी बढ़ाए गए हैं। सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मुंबई-दिल्ली से पूर्वोत्तर जिलों और बिहार जाने वाली ट्रेनों में समस्या के चलते ये निर्णय रेलवे ने लिया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
नई दिल्ली-पटना नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 11 नवंबर तक तीन फेरे में संचालित की जाएगी। ट्रेन 09117/09119 सूरत-सूबेदारगंज-सूरत विशेष का संचालन 3 से 25 नवंबर तक चलेगी।