जम्मू-कश्मीर में बड़ा एक्शन, पुलवामा में 3 संदिग्ध गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर में पुंछ आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलवामा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं और मौके से भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।फिलहाल, पुलिस और सेना संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते गुरुवार को पुंछ में आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे।
कब्जे से पिस्तौलें और घातक सामग्री बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलवामा के पांजू और गमीराज में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान चलाया गया। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, साथ ही 02 पिस्तौल और युद्ध जैसे सामान जब्त किए गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त जांच चल रही है।
बता दें कि एकाएक घाटी में आतंकी वारदातें बढ़ते नजर आ रही हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे फिदायीन गुटों पर चौकस निगाह बनाए हुए हैं और इंटेलिजेंस की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं।