जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 45 हज़ार माँग रहा था पटवारी, 5 हज़ार लेते पकड़ाया

भोपाल यश भारत | लोकायुक्त की टीम ने आज पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लियाl
जानकारी अनुसार अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में बसंत श्रीवास्तव डी एस पी लोकायुक्त की टीम ने आज आवेदक प्रेम सिंह गुर्जर के पिताजी शंकर सिंह गुर्जर और चाचा भगवान सिंह गुर्जर कि 13 एकड़ जमीन का अलग-अलग बटवारा कर अलग-अलग pawati बनाने के लिए पटवारी शाहिद शाह हल्का नंबर 26 तहसील शाजापुर जिला शाजापुर द्वारा आवेदक से 45000 रुपए की रिश्वत की मांग की और आज ₹5000 लेकर आवेदक को बुलाया था जहां पर उसे आवेदक से ₹5000 लेते हुए रंगे हाथों शाजापुर में पकड़ा गया है कार्रवाई अभी जारी हैl