जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
भोपाल, काम की हर जानकारी:आज सजेगी शाम; एक माह तक यह रोड रहेगी बंद

आज शहर में कहां-क्या हो रहा है। हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी।
– यह जानकारी है अहम
- होशंगाबाद रोड स्थित रुचि लाइफ स्केप से शनि मंदिर तिराहे तक का रास्ता 1 महीने के लिए बंद रहेगा।
- यहां नगर निगम सीमेंट क्रांकीट की सड़क बना रहा है।
- राहगीर रुचि लाइफ स्केप से निरुपम रॉयल पाम एवं पेबल वे और राफेल स्कूल के पास से हनुमान मंदिर के पीछे से होते हुए होशंगाबाद रोड पर आना-जाना कर सकते हैं।
- भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल 12, 13 और 14 जनवरी को भोपाल में होगा।
- युवा एवं नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने के उद्देश्य से एक पोएट्री कॉम्पिटिशन आयोजित होगा।
- विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- इसमें आप 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
- करें शॉपिंग
- नाबार्ड द्वारा भोपाल हाट परिसर में “उमंग 5.0” प्रदर्शनी और मेला आयोजित किया जा रहा है।
-
- देश के विभिन्न राज्यों- जम्मू काश्मीर से लेकर कर्नाटक और त्रिपुरा से लेकर गुजरात तक देश के कुल 20 राज्यों के कारीगर और उत्पादक अपने उत्पाद लेकर यहां पहुंचे हैं।
- यहां चँदेरी साड़ी, माहेश्वरी सिल्क, बाग प्रिंट, पोचमपल्ली, पशमीना शॉल, बांस के उत्पाद, रोस्टेड फूड प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। यह मेला 31 दिसंबर तक चलेगा।