जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल, काम की हर जानकारी:आज सजेगी शाम; एक माह तक यह रोड रहेगी बंद

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Table of Contents

आज शहर में  कहां-क्या हो रहा है। हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी।

–  यह जानकारी है अहम

  • होशंगाबाद रोड स्थित रुचि लाइफ स्केप से शनि मंदिर तिराहे तक का रास्ता 1 महीने के लिए बंद रहेगा।
  • यहां नगर निगम सीमेंट क्रांकीट की सड़क बना रहा है।
  • राहगीर रुचि लाइफ स्केप से निरुपम रॉयल पाम एवं पेबल वे और राफेल स्कूल के पास से हनुमान मंदिर के पीछे से होते हुए होशंगाबाद रोड पर आना-जाना कर सकते हैं।
  • भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल 12, 13 और 14 जनवरी को भोपाल में होगा।
  • युवा एवं नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने के उद्देश्य से एक पोएट्री कॉम्पिटिशन आयोजित होगा।
  • विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • इसमें आप 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
  • करें शॉपिंग
  • नाबार्ड द्वारा भोपाल हाट परिसर में “उमंग 5.0” प्रदर्शनी और मेला आयोजित किया जा रहा है।
  •  
    • देश के विभिन्न राज्यों- जम्मू काश्मीर से लेकर कर्नाटक और त्रिपुरा से लेकर गुजरात तक देश के कुल 20 राज्यों के कारीगर और उत्पादक अपने उत्पाद लेकर यहां पहुंचे हैं।
    • यहां चँदेरी साड़ी, माहेश्वरी सिल्क, बाग प्रिंट, पोचमपल्ली, पशमीना शॉल, बांस के उत्पाद, रोस्टेड फूड प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। यह मेला 31 दिसंबर तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button