जबलपुर के जॉय स्कूल में बजरंग दल का प्रदर्शन, धर्मांतरण के आरोप में स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग

जबलपुर के जॉय स्कूल में बजरंग दल का प्रदर्शन, धर्मांतरण के आरोप में स्कूल संचालक पर कार्रवाई की मांग
जबलपुर में सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का घेराव कर तालाबंदी करने का प्रयास किया। पुलिस ने बलपूर्वक कार्यकर्ताओं को रोका। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर जिला प्रशासन ने स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो विश्व हिंदू परिषद (VHP) के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
यह प्रदर्शन स्कूल संचालक अखिलेश मेबिन के खिलाफ उनकी बहू आकांक्षा अरोरा द्वारा लगाए गए धर्मांतरण और प्रताड़ना के आरोपों के बाद हुआ है। आकांक्षा ने महिला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके ससुर, सास और पति ने जबरन उनका धर्मांतरण कराया और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके चलते उन्होंने 2020 में अपने पति तनय से तलाक ले लिया और अपने माता-पिता के घर रहने लगीं।
हिंदू संगठनों ने आकांक्षा अरोरा द्वारा अखिलेश मेबिन, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सराहना की है।
सोमवार के प्रदर्शन के दौरान, लगभग 50 बजरंग दल के कार्यकर्ता जॉय स्कूल में घुसने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौके पर तैनात तीन थानों की पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड फांदने की कोशिश भी की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। एसडीएम पंकज मिश्रा ने बताया कि आकांक्षा की शिकायत पर पुलिस ने अखिलेश मेबिन, उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।