बाबा बागेश्वर का देसी अंदाज, ईंटों का चूल्हा बनाकर पिलाई चाय, देखने वाले रह गए हैरान
छतरपुर के त्रिलोखर सरकार धाम में दिखा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का निराला रूप, जमीन पर बैठकर खुद बनाया चूल्हा और चाय

कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक अलग ही अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके भक्त भी हैरान हैं।
दरअसल, गुरुवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खजुराहो स्थित त्रिलोखर सरकार धाम के समाधि स्थल पर पहुंचे थे। हनुमान जी के दर्शन करने के बाद जब मंदिर के पुजारी ने उन्हें चाय पीने के लिए कहा, तो बाबा बागेश्वर ने खुद ही चाय बनाने की इच्छा जताई।
इसके बाद जो नज़ारा देखने को मिला, वह वाकई अद्भुत था। बाबा बागेश्वर जमीन पर पलथी मारकर बैठ गए और ईंटों को जमाकर खुद ही चूल्हा बनाने लगे। उनके शिष्यों ने तुरंत लकड़ियां इकट्ठा कीं और फिर बाबा ने धधकती आग पर चाय का बर्तन चढ़ा दिया। इस दौरान जब किसी भक्त ने गैस पर चाय बनाने की बात कही, तो बाबा हंसते हुए बोले, “गैस वाली चाय गैस बनाती है, उसमें स्वाद नहीं होता।”
बाबा बागेश्वर, जो चाय के बहुत शौकीन हैं और दिन में कई बार चाय पीते हैं, का यह देसी अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। उनके सेवादार अभिलाष पटेल ने बताया कि उनके गुरु बहुत ही सरल और सहज हैं और सभी को समान प्रेम देते हैं। उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती कि वे कहां बैठे हैं या क्या कर रहे हैं, वे मनमौजी स्वभाव के हैं।
बाबा बागेश्वर का यह निराला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उनके इस सादगी भरे अंदाज की खूब प्रशंसा कर रहे हैं। यह घटना उनके भक्तों के लिए एक यादगार पल बन गई, जिसने उन्हें अपने गुरु को और करीब से जानने का मौका मिला।