सहायक संचालक ने किया पनागर के स्कूलो का निरीक्षण: पढ़ाई के समय में शिक्षकों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी
पनागर/जिले में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के निर्देश पर लगातार निरीक्षण हो रहे है। इसी क्रम में पनागर की सहायक संचालक बी ई ओ सुश्री सोनम कटारे के द्वारा पनागर के शास हाइ स्कूल बरोदा तथा शास हाइ स्कूल खिरिया कला का औचक निरीक्षण किया गया। शासकीय हाइस्कूल बरौदा में निरीक्षण के दौरान शाला के शिक्षक उमाशंकर पटेल एवं शिक्षिका वर्षा जाट बिना संकुल प्राचार्य के अवकाश स्वीकृति के मेडिकल अवकाश पर पाए गए। अतिथि शिक्षक पूजा पटेल के द्वारा डेली डायरी अपूर्ण थी तथा किसी का स्टूडेंट देता रजिस्टर निर्धारित प्रारूप में नहीं था। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। शासकीय हाइस्कूल खिरिया कला में परियट में शिक्षक उपस्थित थे परंतु कमजोर बच्चों को रोटेशन करके नहीं बिठाया गया था।
सहायक संचालक सोनम कटारे ने कहा कि अब पढ़ाई के समय में शिक्षकों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी अपने अपने स्तर का कार्य पूर्ण ईमानदारी से करे। सहायक संचालक सोनम कटारे ने बताया कि अब सबसे ज्यादा प्राथमिक और मिडिल स्कूल पर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर प्राचार्य को तथा संबंधित शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर घनश्याम सोनी के माध्यम से शोकाज नोटिस देकर जवाब मांगा गया।