देशमनोरंजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर लगातार कर रहा ट्रेंड

जामनगर, एजेंसी। भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो अब भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। सोमवार को सेलिब्रेशन की तीसरे दिन की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें अनेक सेरेमनी और इवेंट का आयोजन किया गया था।

अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुई है। इस सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना और एकॉन ने परफॉर्मेंस दी। वहीं इंटरनेशनल हस्तियों में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रम्प जैसे कई मेहमान भी शामिल हुए। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की ग्रुप परफॉर्मेंस भी काफी सुर्खियों में रही। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में जमकर थिरके।

 

Related Articles

Back to top button