पति के लिए जिंदा, मां-बाप के लिए मर चुकी अनामिका!
कोर्ट मैरिज से आक्रोशित माता-पिता ने गौरीघाट में कराया पिंडदान और मृत्युभोज

सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ शोक संदेश कार्ड
जबलपुर,यशभारत। मोहम्मद अयाज से प्रेम विवाह करने वाली युवती अनामिका के माता-पिता आक्रोशित हो गए हैं। बीती रात अनामिका के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर एक शोक संदेश वाला कार्ड वायरल किया है। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि अनामिका उर्फ उजमा फातिमा अब उनके लिए मर चुकी है।। मतलब साफ है कि अनामिका उर्फ उजमा फातिमा अब अपने पति मो. अयाज के लिए बस जिंदा है और जिंदा रहने के बाद भी माता-पिता के लिए मर चुुकी है। रविवार को अनामिका के माता-पिता द्वारा गौरीघाट में अनामिका का पिंडदान और मृत्युभोज भी कराया गया ।
माता-पिता ने खुद बांटे शोक संदेश के कार्ड
सोशल मीडिया पर वायरल शोक संदेश के कार्ड की पुष्टि अनामिका के माता-पिता ने की है। उनका कहना है कि जिस लड़की को किसी पौधे की तरह सींचकर 22 साल तक पाला पोसा ,भगवान की तरह पूजा, उसने बेटी शब्द का ही गला घोंट दिया है। वह अब समाज के साथ-साथ उनके लिए मरे के बराबर है। जानकारी के अनुसार माता-पिता ने मोहल्ले में खुद ये शोक संदेश के कार्ड बांटे हैं। विदित हो कि अनामिका दुबे ने जनवरी 2023 में मोहम्मद अयाज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। करीब 5 माह बाद मुस्लिम रिवाज के साथ निकाह आयोजन का कार्ड जब वायरल हुआ तो हिंदू धर्मसेना के साथ परिजनों ने लवजेहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।