इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

श्रमोदय आवासीय स्कूलों में प्रवेश शुरू:सीबीएसई की 6वीं से 9वीं तक की क्लास में फ्री एडिमशन; 2023 में परीक्षा

मध्यप्रदेश में श्रमोदय आवासीय स्कूलों में एडमिशन के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को 6वीं, 7वीं, 8वीं और 9वीं की क्लास में एडमिशन के लिए 25 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से श्रमोदय आवासीय विद्यालयों की स्थापना कि गई है। इन विद्यालयों का पाठ्यक्रम सीबीएसई अनुसार रखा गया है, शिक्षा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगा। श्रमोदय विद्यालयों में न सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलों तथा सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने केलिए पर्याप्त अवसर तथा संसाधन छात्रों को उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रदेश के चार बड़े नगरों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में यह स्कूल हैं।

श्रमोदय स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया

श्रमोदय स्कूल में प्रथम वर्ष में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं तथा 9वीं में प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक कक्षा के चार सेक्शन है। श्रमोदय विद्यालय पोर्टल पर जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में प्रवेश परीक्षा मेरिट के आधार पर सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं में फ्री प्रवेश दिया जाएगा। छात्रों को

जरूरी जानकारी

  • कक्षाएं जिनमें प्रवेश दिया जाएगा – 6वीं, 7वीं, 8वीं एवं 9वीं
  • परीक्षा तिथि – 8 जनवरी 2023 (रविवार)
  • परीक्षा का माध्यम – हिन्दी एवं अंग्रेजी।
  • पेपर – केवल बहुविकल्पीय प्रश्न, प्रवेश वाली कक्षा से पूर्व की कक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा की अवधि – 2 घंटे
  • परीक्षा केन्द्र – समस्त जिला स्तरीय शासकीय ईएफए हायर सेकेंडरी स्कूल, मध्यप्रदेश
  • अंतिम तिथि – 25 दिसम्बर 2022
  • आवेदन शुल्क – निशुल्क
  • ऑनलाइन फार्म भरने के लिए पंजीकृत (ऑनलाइन रजिस्टर्ड) निर्माण श्रमिकों के बेटे/बेटियां ही पात्र होंगे।
  • प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदक को एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर लॉग-इन कर अथवा कियोस्क के माध्यम से आवेदन करना होगा।

विशेषताएं

  • पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।
  • सम्पूर्ण शैक्षिक विकास शारीरिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा।
  • विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना।

स्कूल की विशेषताएं

इन स्कूलों में जुलाई, 2018 से शैक्षणिक कार्य प्रारंभ किया गया है। प्रत्येक श्रमोदय स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है। स्कूल पुर्णतः आवासीय। इसमें छात्र-छात्राओं के छात्रावास के लिए शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए आवास की व्यवस्था, बच्चों के शारीरिक विकास के लिए उच्च स्तरीय खेल परिसर, जिसमें खेल मैदान, बास्केट बाल कोर्ट एवं बैडमिंटन कोर्ट आदि भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button